By - Sonali Jha Image Source: Instagram

दिन में राम-राम तो रात में जाम छलकाकर नशे करती थी सलमान खान की ये हीरोइन

सोनी टीवी के एक कॉमेडी शो 'ड्रामा कंपनी' में गोविंदा और कृष्णा एक साथ दिखाई दिए थे।

ड्रामा कंपनी

इस शो में गोविंदा मेहमान बनकर आये थे। दोनों को साथ में देखकर हर कोई को खुशी हो रहा था।

गोविंदा और कृष्णा 

इस शो में गोविंदा, कृष्णा अभिषेक और सुगंधा मिश्रा मस्ती कर रहे थे।

ड्रामा कंपनी में मस्ती 

हालांकि मस्ती मज़ाक के दौरान गोविंदा ने कृष्णा को थप्पड़ मार दिया। 

कृष्णा को थप्पड़ मार

कृष्णा अपने मामा यानि गोविंदा की तारीफ कर रहे थे।

गोविंदा की तारीफ 

तब गोविंदा ने मस्ती में कृष्णा के गाल पर थप्पड़ जड़ दिया।

थप्पड़ जड़ दिया

ये सीन देखकर सब लोग हैरान हो गए। लेकिन, दूसरे ही सेकेंड में कृष्णा हंसने लगे और गोविंदा ने उन्हें गले लगा लिया।

कृष्णा हंसने लगे

इसके बाद गोविंदा ने भी कृष्णा की तारीफ की।

कृष्णा की तारीफ

दिशा पाटनी ने फैंस पर फिर गिरायी बिजली