गूगल का बड़ा फैसला! डिलीट हो जाएंगे ‘ये’ अकाउंट, जानिए आपका तो नहीं…

Source - Social Media

Source - Social Media

हम सभी इंटरनेट का उपयोग करते हैं। Google सबसे बड़ा सर्च इंजन है। लेकिन Google ने अब एक बड़ा फैसला लिया है। आइए जानते हैं क्या है वह बड़ा फैसला....

Source - Social Media

Google ने अपनी इनएक्टिव खाता नीति को अपडेट करने का निर्णय लिया है। गूगल के इस फैसले से कई लोगों के मन में सवाल है कि क्या उनका गूगल अकाउंट बंद हो जाएगा।

Source - Social Media

अपडेट पॉलिसी के मुताबिक गूगल ने दो साल से इस्तेमाल नहीं किए गए अकाउंट को डिलीट करने का ऐलान किया है।

Source - Social Media

Google ने 2020 में कहा था कि एक्टिव खातों में स्टोर सामग्री हटा दी जाएगी लेकिन खाता नहीं हटाया जाएगा। लेकिन अब गूगल ने अपनी पॉलिसी को अपडेट कर दिया है।

Source - Social Media

इसके मुताबिक अब एक्टिव अकाउंट्स डिलीट होने जा रहे हैं। गूगल इस साल के अंत में यानी दिसंबर से इनएक्टिव अकाउंट्स को डिलीट करना शुरू करने जा रहा है।

Source - Social Media

यदि आपके पास Google खाता है और आपने वर्षों से इसका उपयोग नहीं किया है, तो आप अपने खाते को डीएक्टिवेट होने से बचाने के लिए इसका उपयोग कर सकते हैं।

Source - Social Media

Google उन खातों को हटा देगा जिनका दो साल से उपयोग नहीं किया गया है।

Source - Social Media

लेकिन गूगल न सिर्फ अकाउंट डिलीट करेगा बल्कि जिन्होंने डॉक्स, गूगल मीट, ड्राइव और कैलेंडर और गूगल फोटोज और यूट्यूब का अकाउंट इस्तेमाल नहीं किया है, उनके ये अकाउंट भी डिलीट हो जाएंगे। 

Source - Social Media

Google की यह नई नीति केवल व्यक्तिगत Google खातों पर लागू होगी। स्कूल और व्यावसायिक खाते इस नई नीति से प्रभावित नहीं होंगे।