GPay और Paytm से मोबाइल रिचार्ज करने पर अब देने होंगे पैसे

भारत में Google Pay और Paytm इस्तेमाल करने वालों के लिए एक बुरी खबर है।

Photo: istock

इन दोनों पर अब मोबाइल रिचार्ज के लिए अलग से पैसे देने होंगे।

Photo: istock

Gpay और paytm द्वारा मोबाइल रिचार्ज पर कोई शुल्क नहीं लिया जाता था, लेकिन अब चार्ज देना पड़ेगा।

Photo: istock

यह चार्ज 1 रुपये से लेकर पेमेंट के हिसाब से 5 और 6 रुपए तक हो सकता है।

Photo: istock

यह सुविधा शुल्क कितना होगा यह इस बात पर निर्भर करेगा कि आप कितना पैसा अकाउंट में जोड़ रहे हैं।

Photo: istock

आप जितना बड़ा रिचार्ज करेंगे या फिर वॉलेट में जितना ज्यादा पैसा ऐड करेंगे आपसे सुविधा शुल्क उतना ज्यादा लिया जाएगा।

Photo: istock

रिपोर्ट के मुताबिक 100 रुपये या इससे कम के रिचार्ज पर कोई एक्स्ट्रा शुल्क नहीं देना होगा।

Photo: istock

200-300 रुपये तक के रिचार्ज के लिए 2 रुपये और इससे अधिक के रिचार्ज के लिए 3 रुपये कन्वीनियंस फीस के रूप में देना होगा।

Photo: istock

फिलहाल बिल पेमेंट फ्री रधा शुल्क लिया जाएगा।

Photo: istock