Google फीचर Nearby share का नाम बदलने जा रहा है।
Google ने Nearby share फीचर को डिफॉल्ट शेयरिंग टूल के रूप में साल 2020 में पेश किया था।
Nearby share की सहायता से फोटो और दूसरे मल्टीमीडिया को एंड्रॉयड पर शेयर कर सकते हैं।
Nearby share फीचर को बदलने की वजह Apple AirDrop और Shareit माना जा रहा है।
Nearby share के मुकाबले Apple AirDrop और Shareit ज्यादा पॉपुलर है।
Google की उम्मीद थी कि Nearby Share फीचर भी ऐपल AirDrop की तरह ही पॉपुलर होगा, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया।
अब कंपनी ने
Nearby Share
फीचर का नाम बदलकर Quick Share करने का फैसला किया है।
इस फीचर का लोगो भी बदलेगा।
रिपोर्ट्स की मानें तो GMS या गूगल प्ले सर्विसेस ऐप के वर्जन 23.50.13 के नए अपडेट में बाद Nearby Share का नाम Quick Share हो जाएगा।
Watch More Story