Google Chrome लाया नया अपडेट, यूजर्स को मिलेंगे सेफ्टी फीचर

यूजर्स की सुरक्षा को और पुख्ता बनाने के लिए गूगल क्रोम कुछ नए फीचर्स लेकर आ रहा है।

Photo: istock

जिसमें यूजर्स को सेफ ब्राउजिंग का विकल्प उपलब्ध होगा।

Photo: istock

गूगल क्रोम के यूजर्स को Password Key का फीचर इस हफ्ते मिलना शुरू हो गया है।

Photo: istock

इन्हें पासवर्ड के अधिक सुरक्षित रिप्लेसमेंट के रूप में देखा जाता है।

Photo: istock

कंपनी अब इस सिक्योरिटी चेक फीचर को ऑटोमेटिक करने जा रही है।

Photo: istock

अब इसे मैनुअली इनेबल नहीं करना होगा, ये फीचर बैकग्राउंड में रन करता रहेगा।

Photo: istock

अगर कोई हैकर्स आपके पासवर्ड को इस्तेमाल करेगा तो आपको इसका तुरंत अलर्ट मिल जाएगा।

Photo: istock

गूगल का ये सेफ्टी फीचर उन वेबसाइट्स पर भी नजर रखता है, जिन्हें पहले कभी एक्सेस दिया था लेकिन अब आप उन वेबसाइट्स पर काम नहीं करते हैं।

Photo: istock

गूगल का ये सिक्योरिटी चेक फीचर इस तरह की वेबसाइट से आपका डेटा ऑटोमेटिक तरीके से हटा देगा। 

Photo: istock