इस हफ्ते इतना सस्ता हुआ गोल्ड, जानें 24 कैरेट सोने का क्या है भाव?

Source - File Photo

Source - File Photo

पिछले कुछ हफ्तों में सोने की कीमतों में गिरावट दर्ज हुई है। 61 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम के इस आंकड़े से भाव लगातार ऊपर बना रहा।

Source - File Photo

इस हफ्ते साप्ताहिक सोने की कीमत में मामूली गिरावट दर्ज की गई है। हालांकि, कीमत अब भी 60 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम के ऊपर है।

Source - File Photo

पिछले कुछ हफ्तों से सोने के रेट में कमी दर्ज की जा रही है। इस सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को सोना 61037 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ।

Source - File Photo

IBJA की दरों के मुताबिक इस सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को सोने की कीमत 61,108 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई। 

Source - File Photo

मंगलवार को कीमतें 61370 रुपये पर बंद हुई थीं। सोना बुधवार को 61430 रुपये प्रति 10 ग्राम, गुरुवार को 61539 और शुक्रवार को 61037 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। पूरे हफ्ते कीमतों में उतर चढाव जारी रही।

Source - File Photo

पिछले हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को सोने की कीमत 61037 रुपये पर बंद हुई थी। इस तरह इस हफ्ते सोने की कीमत 700 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ती हुई है।

Source - File Photo

इस हफ्ते सोने का उच्चतम भाव गुरुवार को 61539 रुपये प्रति 10 ग्राम और शुक्रवार को न्यूनतम भाव 61037 रुपये प्रति 10 ग्राम था।

Source - File Photo

IBJA के मुताबिक, 24 कैरेट सोने की कीमत 12 मई को 61037 रुपये पर पहुंच गई थी। वहीं, 22 कैरेट सोने की कीमत 60793 रुपये थी।

24 कैरेट सोने की कीमत

Source - File Photo

सभी प्रकार की सोने की दरों की गणना बिना कर के की जाती है। सोने पर जीएसटी चार्ज अलग से देना होगा। इसके अलावा ज्वैलरी पर मेकिंग चार्ज भी लगता है।