By: Deepika Pal
NavBharat Live Desk
फादर्स डे हर साल जून के महीने में आता है। अपने पापा के इस प्यारे से दिन को खास बनाने के लिए कुछ गिफ्ट आइडियाज को चुन सकते है।
All Source:Freepik
आप पापा को ऐसा मग या कुशन गिफ्ट कर सकते हैं जिस पर उनकी फोटो या कोई प्यारा मैसेज लिखा हो।
पापा के नाम वाला कीचेन या पेन छोटा लेकिन दिल से जुड़ा हुआ गिफ्ट हो सकता है।
अगर पापा को पढ़ना पसंद है तो उन्हें उनकी पसंद की कोई किताब या मोटिवेशनल डायरी गिफ्ट करें।
फुट मसाजर एक ऐसा उपहार है जो पापा के पैर और शरीर को आराम देगा। यह शरीर के कई हिस्से को आराम देता है।
ये टूल स्क्रूड्राइवर, बॉटल ओपनर, बॉक्स कटर और रूलर की तरह काम करता है पापा इसे कैरी कर सकते है।
हीटिंग पैड उनके लिए सबसे बढ़िया गिफ्ट साबित होगा। ये दर्द को कम करता है और आराम पहुंचाता है।
पापा के लिए जूते भी एक बेहतरीन गिफ्ट हो सकते हैं। इसे आप ऑनलाइन या ऑफलाइन खरीद सकते है।
आप अपने पापा को गिफ्ट के तौर पर अच्छी डिजाइन वाला वॉलेट गिफ्ट कर सकते है।