किडनी को हेल्दी रखने के लिए छोड़ दे ये आदतें

25th April 2025

By: Preeti Sharma

NavBharat Live Desk

किडनी शरीर का सबसे अहम हिस्सा है जो शरीर को डिटॉक्स करती है। इसके खराब होने से सेहत को नुकसान पहुंचता है।

किडनी

Image Source:Freepik

अनजाने में कुछ आदतें हमारी किडनी को भारी नुकसान पहुंचा सकती हैं। इसलिए इसके बारे में जानना जरूरी है।

खराब आदतें

Image Source: :Freepik

अगर आप खाने में ज्यादा नमक खाते हैं तो यह आदत बदल देनी चाहिए। इससे किडनी को नुकसान होता है।

ज्यादा नमक

Image Source: :Freepik

किडनी ही नहीं बल्कि अल्कोहल शरीर के लिए भी हानिकारक होती है। यह किडनी पर नेगेटिव असर डालती है।

अल्कोहल पीना

Image Source: :Freepik

कम पानी पीने से किडनी की कार्यक्षमता प्रभावित होती है। जिसकी वजह से किडनी खराब होने के खतरा हो सकता है।

कम पानी पीना

Image Source: :Freepik

हेल्थ एक्सपर्ट के अनुसार किडनी के लिए धूम्रपान बहुत नुकसानदायक होता है। इससे ब्लड फ्लो धीमा हो सकता है।

धूम्रपान करना

Image Source: :Freepik

प्रोसेस्ड फूड किडनी से जुड़ी बीमारियों का कारण बन सकता है। यह हड्डियों के लिए भी नुकसानदायक होता है।

प्रोसेस्ड फूड

Image Source: :Freepik

अगर आप पर्याप्त नींद नहीं लेते हैं तो यह किडनी को प्रभावित कर सकता है। इसलिए अच्छी नदीं लेना जरूरी है।

नींद की कमी

Image Source: :Freepik