By - Deepika Pal
Image Source:
दीवाली का त्योहार मनाया जाने वाला हैं इस मौके पर अपनों को खास प्रकार के गिफ्ट दे सकते है।
दिवाली के दिन अपनों को यूनिक तरह के लाइट्स, दीपक और मोमबत्तियां गिफ्ट कर सकते हैं।
दिवाली पर अपनों को खास लैंप या कंदील गिफ्ट कर सकते है।
मिठाईयों के अलावा आप ड्राई फ्रूट्स भी गिफ्ट में दे सकते हैं इसके हैंपर मिलते है।
अपनों को दिवाली पर इको फ्रेंडली गिफ्ट में गमले गिफ्ट कर सकते हैं इससे पॉजिटिवनेस बढ़ेगा।
दीवाली पर आप गिफ्ट में डिजिटल वॉच, मिक्सी, टोस्टर, इयरफोन आदि उपयोग होने वाली चीजें गिफ्ट कर सकते हैं।
खास स्नैक्स, चॉकलेट और ड्राई फ्रूट्स का एक सुंदर पैकेट आप गिफ्ट कर सकते हैं।
आप रसोई में इस्तेमाल होने वाली चीजें जैसे कि कीचन सेट भी गिफ्ट कर सकते हैं।