By: Deepika Pal
NavBharat Live Desk
देशभर में गणेश चतुर्थी का पर्व 27 अगस्त से शुरू होने वाला है। इस मौके पर आप इन खास टिप्स से महाराष्ट्रीयन लुक पा सकती है।
All Source:Freepik
नौवारी साड़ी महाराष्ट्रीयन ट्रेडिशनल साड़ी ही होती है, जिसे धोती स्टाइल में पहना जाता है। गणेश चतुर्थी पर पहनते है।
गणेश चतुर्थी पर लुक को पूरा करने के लिए हाथों में हरे कांच की चूड़ियां पहनें और सोने के कड़े भी अच्छे लगेंगे।
महाराष्ट्रीयन लुक को पूरा करने का काम चंद्रकोर बिंदी करती है जो महाराष्ट्रीयन लुक को खास टच देती है।
गणेश चतुर्थी पर महाराष्ट्रीयन लुक कैरी करने के लिए आप बन हेयरस्टाइल ट्राई कर सकती हैं। साथ में गजरा भी लगा सकती है।
अगर आपकी नाक में छेद नहीं है तो बिना छेद के भी क्लिप वाली नथ को पहना जा सकता है। यह सबसे जरूरी होती है।
गणेश चतुर्थी पर हल्का मेकअप करने से आप लंबे समय तक फ्रेश दिखेंगी।
इन सभी टिप्स के जरिए आप अपना महाराष्ट्र का लुक कंप्लीट कर सकते है।