कार में अधिक माइलेज और फ्यूल बचत के लिए अपनाएं ये टिप्स

गाड़ी चलाते समय ध्यान रखने वाली पहली बात यह है कि ओवरस्पीडिंग से बचें।

Photo: istock

तेज गाड़ी चलाते समय ब्रेक लगाने और तेज एक्सीलरेशन के कारण ईंधन की बर्बादी होती है।

Photo: istock

80 km प्रति घंटे से अधिक की स्पीड से कार चलाने से ईंधन की खपत बढ़ जाती है।

Photo: istock

गाड़ी की स्पीड ज्यादा होने से ईंधन की बचत भी 7% से 14% तक कम हो सकती है।

Photo: istock

कार में ओवरलोडिंग करने से उसके माइलेज और ईंधन को नुकसान पहुंचता है।

Photo: istock

इसलिए कार जितने सीटर की हो उतने ही लोगों को बैठाएं, ध्यान दें कि ज्यादा लोग न बैठें।

Photo: istock

इससे कार का माइलेज बढ़ेगा और फ्यूल की भी बचत होगी।

Photo: istock

ट्रैफिक में हैं तो कार बंद कर दें, इससे कार के माइलज पर असर पड़ेगा और ईंधन की बचत होगी।

Photo: istock

जब भी आप कार से कहीं बाहर जा रहे हों तो एक बार टायर का प्रेशर जरूर जांच लें।

Photo: istock

इससे आपको रास्ते में कोई परेशानी नहीं होगी और आपकी कार अच्छा माइलेज भी देगी।

Photo: istock

Photo: istock