कंगना रनौत से शिल्पा शेट्टी तक, योग से खुद को फिट रखती हैं ये बॉलीवुड हसीनाएं

बॉलीवुड की सुपर हॉट एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी 48 साल की उम्र में भी अपनी फिटनेस से यंगस्टर्स को टक्कर देती हैं। बता दें कि खुद को फिट रखने के लिए एक्ट्रेस हर दिन योग करती हैं।  

Caption: Social Media

50 पार कर चुकीं मलाइका अरोड़ा को देखकर उनकी उम्र का अंदाजा नहीं लगाया जा सकता है। मलाइका भी योग के जरिए खुद को फिट रखती हैं।

Caption: Social Media

कंगना रनौत अपनी फिल्म के हर किरदार को बेहतरीन बनाने के लिए खुद पर काफी मेहनत करती हैं। फिट रहने के लिए एक्ट्रेस योगा के साथ-साथ जिम भी करती हैं।

Caption: Social Media

बॉलीवुड की बेबो यानी करीना कपूर फिटनेस के लिए जिम से ज्यादा योगा भी करती हैं, यही वजह है कि दो बच्चों की मां होने के बाद भी एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत दिखती हैं।

Caption: Social Media

प्रेग्नेंसी के बाद आलिया भट्ट फिर से फिट दिखने लगी हैं। आलिया सोशल मीडिया पर भी फैंस को योगा टिप्स देती रहती हैं।

Caption: Social Media

सारा अली खान भी योग कर खुद को फिट रखती हैं। इसका सबूत एक्ट्रेस का सोशल मीडिया अकाउंट है।

Caption: Social Media

रकुल प्रीत सिंह अपने परफेक्ट फिगर के लिए भी जानी जाती हैं। अपनी इस फिटनेस के लिए रकुल जिम से ज्यादा योग पर भरोसा करती हैं।

Caption: Social Media

इस लिस्ट में जैकलीन फर्नांडिस का नाम भी शामिल है। जो अक्सर योगा करते हुए अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं।

Caption: Social Media

एक्ट्रेस दीया मिर्जा अपने फिगर और खूबसूरत अदाओं के लिए फैंस के बीच काफी लोकप्रिय हैं। दीया की खूबसूरती का राज भी योग है।

Caption: Social Media