सलमान खान ने गुस्से में मुंडवा लिए थे बाल? जानें  

By - Nikki Rai

Image Source: Instagram

किस फिल्म के लिए 

सलमान खान हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में शुमार हैं। उनकी फिल्में सैकड़ों करोड़ का कारोबार करती हैं।

सलमान खान

दबंग, टाइगर सीरीज के बाद से तो सलमान खान का सिक्का बॉलीवुड में जमकर चला लेकिन एक दौर ऐसा भी था, जब सलमान अपने गिरते करियर ग्राफ से जूझ रहे थे। 

गिरता करियर ग्राफ

फिल्म तेरे नाम ना सिर्फ बंपर हिट साबित हुई थी बल्कि सलमान खान के करियर में मील का पत्थर साबित हुई। इससे उनके करियर को नए पंख मिले।

बंपर हिट

तेरे नाम में सलमान खान ने राधे मोहन का किरदार निभाया था। छोटे शहर का एक गुस्सैल लड़का जो अपने प्यार की खातिर पागलपन की हदें पार कर देता है।

राधे मोहन

सलमान खान ने कहा कि मुझे हर किसी ने इस फिल्म में काम करने से मना किया था लेकिन मैं रुक नहीं पाया था। 

सभी ने रोका

उन्होंने कहा, एक दिन मुझे तेज बुखार था और मेरी दूसरी फिल्म के मेकर्स मुझे शूटिंग के लिए बुलाने पर अड़े थे। 

तेज बुखार था 

 उन्होंने कहा, ऐसे में मैं गुस्से में आया और वॉशरुम में जाकर अपने सिर के बाल शेव कर डाले।

बाल शेव कि

ऑफर किया मंजूर

इसके बाद मैंने सुनील को फोन किया और कि मैं आपकी फिल्म करना चाहता हूं और अपने बाल भी शेव कर चुका हूं। 

मनोरंजन की खबरें