मानसून में खाना हो जाता है खराब, तो अपनाएं ये तरीका!

मानसून के दौरान सीलन और नमी काफी ज्यादा होती है, इससे खाने का स्वाद बदल जाता है और खराब हो जाता है।

Photo: Social Media

फंगस और बैक्टीरिया होने के चलते इन्हें खाना बीमारियों को दावत देने जैसा होता है।

Photo: Social Media

नमी वाले बारिश के मौसम के दौरान स्नैक्स और पैकेट वाली दूसरी चीजें हवा लगने से नरम पद जाती हैं, इसलिए जरूरी है उन्हें अच्छे से पैक करके रखा जाये।

Photo: Social Media

बारिश के मौसम में खाने को सीलन या नमी वाली जगह में रखने से बचें। ऐसे जगहों पर बैक्टीरिया बढ़ने का खतरा ज्यादा रहता है। इसलिए फूड्स को सूखी जगह ही स्टोर करें।

Photo: Social Media

जब भी फल या सब्जियां खरीदें उनकी फ्रेशनेस का पूरा ख्याल रखें, क्योंकि ज्यादा देर तक स्टोर की गई चीजें खरीदने के बाद उनसे बने फूड्स को ज्यादा देर तक संभाल पाना काफी मुश्किल होता है।

Photo: Social Media

अगर इस मौसम में दूध-दही, घी या मलाई जैसे डेयरी प्रोडक्ट्स को बचाकर रखना है तो उन्हें फ्रिज में 0 से 5 डिग्री तक टेंपरेचर पर रखें।

Photo: Social Media

0 से 5 डिग्री टेम्परेचर पर बैक्टीरिया ग्रोथ नहीं कर पाते हैं और सामान ज्यादा देर तक फ्रेश रहते हैं।

Photo: Social Media