By: Preeti Sharma
NavBharat Live Desk
रूखे और बेजान बालों के लिए अक्सर हेयर सीरम यूज करते हैं।
All Source: Freepik
हमेशा बालों के लिए हेयर सीरम सोच समझकर चुनना चाहिए।
बाल धोने के बाद जब उनमें हल्की नमी रह जाए तब ही सीरम लगाएं।
कभी भी गंदे या उलझे बालों पर सीरम नहीं लगानी चाहिए।
हेयर सीरम की कुछ बूंदे ही बालों पर अप्लाई करनी चाहिए।
सीरम लगाकर जल्दी से बालों को स्ट्रेट या ब्लो ट्राई करने से बचें।
अपने बालों के टाइप के अनुसार ही सीरम चुनना सही रहेगा।
अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है तो एक्सपर्ट की सलाह पर इसे लगाएं।