By - Deepika Pal Image Source: Pinterest
दुनियाभर में 2025 का आगाज होने वाला है,इस दिन के आने से पहले लोग पार्टी मनाते है आप इन तरह की टिप्स अपना सकते है।
नए साल की पार्टी के अनुसार थीम वाइज आउटफिट चुनें या फिर, वेलवेट, साटन कंफर्टेबल ड्रेस पहनें।
पार्टी के माहौल के अनुसार हमेशा ग्लिटरी या मेटालिक कलर या गोल्ड, सिल्वर, ब्लैक कलर चुनें।
पार्टी में डांस करना है तो कंफर्टेबल हील्स या फ्लैट्स पहनें। इसके अलावा बूट्स या हील्स चुनें, ताकि आपका लुक अच्छा दिखे।
पार्टी के अनुसार ग्लैमरस मेकअप करें और स्लीक पोनीटेल, कर्ल्स, या बन हेयरस्टाइल आप चुन सकते है।
ज्यादा भारी ज्वेलरी न पहनें, मिनिमलिस्टिक लुक को प्राथमिकता दें।
सर्दियों की पार्टी में स्टाइलिश जैकेट, श्रग, या कोट पहनें। लेदर जैकेट या फर कोट लुक में चार चांद लगा सकते हैं।
पार्टी के लिए स्टाइलिश क्लच या स्लिंग बैग रखें तो वहीं पर हल्का और फ्रेश परफ्यूम लगाएं।