चेहरे का फैट कम करने के लिए करें ये काम

20 Sept 2025

By: Simran Singh

NavBharat Live Desk

दिनभर पर्याप्त पानी पिएं, इससे सूजन और फुलावट कम होगी।

All Source: Freepik

हाइड्रेशन बनाए रखें

गाल फूलाना-छोड़ना, "ओ" और "ई" साउंड बनाना, च्यूइंग गम चबाना जैसी एक्सरसाइज चेहरे की मांसपेशियों को टोन करती हैं।

फेशियल एक्सरसाइज करें

जॉगिंग, साइकलिंग, स्विमिंग और डांसिंग से बॉडी फैट बर्न होता है, जिससे फेस फैट भी कम होता है।

नियमित कार्डियो वर्कआउट

प्रोसेस्ड फूड, ज्यादा नमक और शुगर से बचें। फ्रूट्स, सब्जियां, प्रोटीन और हेल्दी फैट शामिल करें।

संतुलित डाइट लें

7-8 घंटे की नींद जरूरी है, नींद की कमी से चेहरा फूला हुआ दिख सकता है।

अच्छी नींद लें

ये वॉटर रिटेंशन बढ़ाकर चेहरा भारी दिखा सकते हैं।

शराब और जंक फूड से परहेज़

तनाव कम करके हार्मोनल बैलेंस सुधारते हैं और चेहरे पर ग्लो लाते हैं।

योग और प्राणायाम

पूरे शरीर का वजन संतुलित होने पर फेस फैट भी घटता है।

वजन नियंत्रित रखें

पानी में कुछ प्राकृतिक चीज़ें मिलाकर नहाने से शरीर को मिलते है कई फायदें