सेकेंड हैंड गाड़ी खरीदते समय रखें ये सावधानी, वरना हो सकता है नुकसान

कई बार सीमित बजट के कारण हम सेकेंड हैंड गाड़ियां ही खरीद लेते हैं, लेकिन इन गाड़ियों को खरीदना जोखिम भरा भी हो सकता है।

Photo: istock

अगर आप भी Second Hand कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो इन बातों का ध्यान रखें, नहीं तो आपके लिए मुश्किलें बढ़ सकती हैं।

Photo: istock

पुरानी कार खरीदने से पहले पसंद की गई कार की मार्केट वैल्यू और रीसेल वैल्यू और डिमांड के बारे में जानकारी जरूर जुटा लें।

Photo: istock

कभी भी अपने निर्धारित बजट से अधिक वैल्यू की कार न खरीदें।

Photo: istock

पुरानी गाड़ी को खरीदने से पहले ये सुनिश्चित कर लें कि कार मालिक के पास गाड़ी के पूरे डॉक्यूमेंट हों।

Photo: istock

कई बार लोग कुछ पैसे बचाने के चक्कर में बिना किसी दस्तावेज के ही कार खरीद लेते हैं, बाद में उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ता है।

Photo: istock

अगर पुरानी गाड़ी खरीद रहे हैं तो गाड़ी के इंजन के बारे में भी पूरी जानकारी हासिल कर लेनी चाहिए।

Photo: istock

इसके अलावा कार में मौजूद सभी फिल्टर्स की जांच भी आपको जरूर कर लेनी चाहिए।

Photo: istock

सेकंड हैंड गाड़ी को ऑनलाइन खरीदने से बचें, ऑफलाइन को प्राथमिकता दें।

Photo: istock

ऑनलाइन में आप ठगी का शिकार भी हो सकते हैं।

Photo: istock

गाड़ी लेने से पहले उसे किसी अच्छे मैकेनिक से या कंपनी के ऑथराइज्ड सर्विस सेंटर पर जरूर चेक करवा लें, ताकि बाद में दिक्कतों का सामना न करना पड़े।

Photo: istock

Photo: istock