By: Preeti Sharma
NavBharat Live Desk
बार्ड मडस्किपर मछली पानी में तैरने के साथ-साथ जमीन पर भी चल सकती है।
All Source: Freepik
इस मछली की आंखें सिर के ऊपर होती हैं जिससे वह जमीन के अंदर और पानी में देख पाती हैं।
इस मछली की स्किन और मुंख माध्यम से ऑक्सीजन अवशोषित कर हवा में सांस ले सकता है।
इस तरह की मछली लंबी सांस लेकर उसे अपने अंडों तक पहुंचती हैं ताकि उसे ऑक्सीजन मिले।
मडस्किपर अपने दोनों पेक्टोरल फिन को एक साथ आगे झुलाकर चलती हैं।
मडस्किपर मछलियां जमीन पर अपने शरीर का भार संभालने की ताकत रखती हैं।
इनमें पेक्टोरल फिन की मांसपेशियां और शोल्डर संरचना अन्य मछली से ज्यादा विकसिती है।
जमीन पर स्थिर और मजबूती से चलने के लिए फिन रे हड्डियां मदद करती हैं।