भारत को मंदिरों का देश कहा जाता है, ऐसे में अब राजस्थान में ऊँ की आकृति वाला मंदिर बना है, जो न सिर्फ धरती बल्कि अंतरिक्ष से भी बेहद खूबसूरत दिखाई देता है।

राजस्थान के पाली जिले के जाडन गांव में ऊं आकार का दुनिया का पहला मंदिर बना है। 

इस मंदिर को बनाने में 28 साल का समय लगा। यह 4 मंजिला मंदिर है। 

यह मंदिर दुनिया का इकलौता ऊँ के आकार का मंदिर है जो 500 बिगा परिसर में बना है। 

इस मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा 19 फरवरी के दिन की जाएगी। 

इस मंदिर को 108 कमरों का बनाया गया है, जिससे इसे ऊँ का आकार मिला है। 

इस भव्य मंदिर में नंदी की विशाल प्रतिमा भी बनाई गई है। 

मंदिर में 12 ज्योतिर्लिंगों हैं, जहां भक्त आसानी से दर्शन कर सकेंगे।