By: Simran Singh
NavBharat Live Desk
आप रोज़ बाइक चलाते हैं, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है, पहला गियर नीचे और बाकी ऊपर ही क्यों होते हैं?
All Source: Pinterest
ज्यादातर बाइक्स में गियर पैटर्न होता है, नीचे: 1st गियर, बीच में: न्यूट्रल, ऊपर: 2, 3, 4, 5 गियर
पहला गियर सबसे ज्यादा पावर और टॉर्क देता है। इसे बाइक स्टार्ट करने और भारी लोड उठाने के लिए बनाया गया है।
जब बाइक रुकी हो, तो पैर से नीचे दबाना आसान और सुरक्षित होता है, इससे बाइक अचानक आगे नहीं उछलती।
ट्रैफिक सिग्नल या जाम में बार-बार, पहले गियर की जरूरत पड़ती है। नीचे दबाने से गियर जल्दी और आसानी से लग जाता है।
2, 3, 4 और 5 गियर, धीरे-धीरे स्पीड बढ़ाने के लिए होते हैं, इसलिए इन्हें ऊपर की तरफ रखा गया।
यह गियर सिस्टम सबसे पहले, रेसिंग बाइक्स में इस्तेमाल हुआ, जहां तेज़ और स्मूद शिफ्टिंग जरूरी होती है।
इंसान का पैर, नीचे दबाने से ज्यादा कंट्रोल में रहता है, इसलिए पहला गियर नीचे रखा गया।
ज्यादातर रोड बाइक्स में यही सिस्टम है, लेकिन कुछ रेस बाइक्स में रिवर्स गियर पैटर्न भी होता है।
तो अगली बार बाइक चलाते वक्त याद रखिए, पहला गियर नीचे इसलिए है ताकि स्टार्ट, कंट्रोल और सेफ्टी बनी रहे