सतपुड़ा भवन में लगी आग, लेनी पड़ी सेना की मदद
सतपुड़ा भवन स्थित राज्य सरकार के कार्यालय में चौथी मंजिल पर भीषण आग लग गई।
Caption: Twitter
आग लगने का कारण तीसरी मंजिल पर जनजातीय कार्य विभाग में लगे एसी में शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।
Caption: Twitter
भवन में लगी भीषण आग पर 15 घंटे बाद काबू पाया गया, कई सरकारी दस्तावेज जलकर खाक हो गए।
Caption: Twitter
सोमवार देर रात आग पर काबू पाने के लिए वायुसेना की एक टीम भोपाल पहुंच गई।
Caption: Twitter
आग इतनी भीषण थी कि मौके पर दमकल की 50 गाड़ियां मौजूद थीं।
Caption: Twitter
छठी मंजिल पर हवा चलने के कारण सोमवार देर रात फिर से आग लग गई।
Caption: Twitter
सुबह 5.30 बजे तक सतपुड़ा बिल्डिंग से धुआं निकल रहा था, लेकिन आग पर 7.30 बजे तक काबू पा लिया गया।
Caption: Twitter
Watch More Story