14 June 2025

By:  Sneha Maurya

NavBharat Live Desk

ये बॉलीवुड सितारे अकेले ही निभा रहे हैं मां-बाप दोनों की जिम्मेदारी

  15 जून यानि रविवार को हर साल की तरह इस बार भी फादर्स डे मनाया जाएगा।

Image Source: Instagram

 इस खास मौके पर जानते हैं उन बॉलीवुड सितारों के बारे में, जो सिंगल डैड बनकर बच्चों की परवरिश कर रहे हैं।

Image Source: Instagram

करण जौहर 2017 में IVF के जरिए यश और रूही के पिता बने और आज तक अकेले उनकी देखभाल कर रहे हैं।

Image Source: Instagram

 बॉलीवुड एक्टर चंद्रचूड़ सिंह ने अकेले ही बेटे की परवरिश की हैं और वो अपनी पत्नी से तलाक ले चुके हैं।

Image Source: Instagram

  एक्टर तुषार कपूर भी IVF के जरिए 2016 में बेटे लक्ष्य के सिंगल डैड बने और पिता की भूमिका शानदार निभा रहे हैं।

Image Source: Instagram

कमल हासन ने भी दो बेटियों अक्षरा और श्रुति को अकेले पाला है। 2004 में पत्नी सारिका से अलग हो गए थे।

Image Source: Instagram

इन सितारों ने साबित किया कि सिंगल फादर होना भी प्यार, त्याग और जिम्मेदारी से भरा सफर है।

Image Source: Instagram

ये डैड्स ना सिर्फ पर्दे पर बल्कि असल जिंदगी में भी हीरो हैं, जिन्होंने अपने बच्चों के लिए दुनिया से लड़ना सीखा।

Image Source: Instagram