खड़ी होकर डांस करती थी Farah Khan, आज हैं करोड़ों की मालकिन

By - Nikki Rai

Image Source: Instagram

कभी Archana Puran के पीछे

डायरेक्टर-कोरियोग्राफर फराह खान आज एक बड़ा नाम है, लेकिन अपने करियर की शुरूआत में उन्होंने बहुत मुश्किल दिन भी देखे।

बैकग्राउंड डांसर थी फराह

फराह खान यूट्यूब पर अपने व्लॉग्स के जरिए काफी एक्टिव रहती हैं और अपने मजाकिया अंदाज से फैंस को हंसाती रहती हैं। 

व्लॉग्स बनाती हैं

हाल में फराह अपने एक व्लॉग में जॉनी लीवर और उनकी फैमिली के साथ दिखीं। जहां उन्होंने बताया वो पहले बैकग्राउंडर डांसर हुआ करती थीं। 

जॉनी लीवर के साथ दिखीं

जेमी लीवर से बातचीत में फराह ने बताया कि वो फिल्म जलवा में अर्चना पूरन सिंह के पीछे बैकग्राउंड में डांस भी कर चुकी हैं। 

अर्चना के पीछे किया डांस

फराह ने कपिल के शो में भी इस बात का जिक्र किया था, जिस पर अर्चना ने हामी भी भरी थी। 

अर्चना ने भरी हामी

आज फराह एक बड़ी कोरियोग्राफर बन चुकी हैं और बड़े-बड़े सेलेब्स को अपने डांस मूव्स सिखाती हैं। 

सेलिब्रिटीज को नचाती हैं

इसके अलावा एक्ट्रेस फिल्मों से अलग अपने यूट्यूब व्लॉग्स के जरिए भी खूब पैसा कमा रही हैं। 

व्लॉग्स से कमाती हैं पैसा

फराह खान की नेटवर्थ 10 मिलियन डॉलर के करीब बताई जाती है। 

कितनी है नेटवर्थ