भारत के प्रसिद्ध शाही महल, जहां जाकर खुद को महसूस कर सकते हैं राजा

भारत में घूमने लायक ऐसे बहुत से शाही महल हैं जो आपको इतिहास की कहानियों के साथ ही वास्तुकला से भी परिचय करवाते हैं।

Photo: Social Media

मैसूर पैलेस, जिसे अंबा विलास के नाम से भी जाना जाता है, भारत के सबसे खूबसूरत शाही महलों में से एक है। आपको बता दें कि मैसूर को 'महलों का शहर' भी कहा जाता है।

Photo: Social Media

जोधपुर के ऊपर चित्तर पहाड़ी पर स्थित उम्मेद भवन पैलेस, भारत के सबसे बड़े और खूबसूरत महलों में से एक है। इसका एक हिस्सा आज भी शाही परिवार का निजी निवास है और महल का दूसरा हिस्सा ताज होटल द्वारा प्रबंधित एक विरासत लक्जरी होटल है।

Photo: Social Media

हैदराबाद स्थित चौमहल्ला पैलेस 40 एकड़ में बना 18वीं सदी का यह महल मुगल से लेकर फारसी डिजाइनों का मिश्रण है। यह कभी भारत में आसफ जाही राजवंश के निजामों का आधिकारिक निवास था और कई भव्य समारोहों की मेजबानी करता था।

Photo: Social Media

बैंगलोर में टीपू सुल्तान समर पैलेस एक ही नाम के दो महलों में से एक है। टीपू सुल्तान का एक और ग्रीष्मकालीन महल मैसूर में श्रीरंगपट्टनम है, जहां उनका जन्म हुआ और वह सिंहासन पर बैठे। 

Photo: Social Media

जयपुर के सिटी पैलेस की सबसे खास बात यह है कि इसकी वास्तुकला में राजपूत, मुगल और यूरोपीय तीनों शैलियों को एक साथ देखा जा सकता है।

Photo: Social Media

तिरुवनंतपुरम शहर में स्थित पद्मनाभपुरम पैलेस 17वीं शताब्दी का है और यह अपने अद्भुत भित्तिचित्रों और फूलों की नक्काशी और मूर्तिकला आंतरिक सज्जा के लिए जाना जाता है।

Photo: Social Media

उदयपुर का लेक पैलेस, शानदार सफेद संगमरमर की इमारत 4 एकड़ में फैली हुई है और इसमें 83 कमरे हैं, जिनमें से प्रत्येक को खूबसूरती से सजाया गया है। यह राजस्थान के उदयपुर में सबसे बड़े और सबसे लोकप्रिय महलों में से एक है।

Photo: Social Media

महाराजा जयाजी राव सिंधिया द्वारा 1874 में रुपये की लागत से निर्मित एक करोड़ के इस जय विलास पैलेस में 400 कमरे हैं। इसमें से विशेष रूप से 40 कमरों को जीवाजी राव सिंधिया संग्रहालय में बदल दिया गया है।

Photo: Social Media

वर्ष 1890 में निर्मित, वडोदरा में लक्ष्मी विलास पैलेस प्रभावशाली मराठा और इंडो-सरसेनिक शैली की वास्तुकला के साथ राज्य के सबसे भव्य महलों में से एक है। इस महल को बनाने में कुल 1,80,000 GBP (ब्रिटिश पाउंड स्टर्लिंग) की लागत आई थी।

Photo: Social Media

भुज, गुजरात में स्थित प्राग पैलेस 19वीं शताब्दी में निर्मित भारत के शाही महलों में से एक है। इसकी संरचना विभिन्न वास्तुशिल्प प्रभावों को दर्शाती है। 

Photo: Social Media