पाकिस्तान में स्थित है हिंदूओं के प्रसिद्ध मंदिर

9 May 2025

By: Deepika Pal

NavBharat Live Desk

पाकिस्तान में ऐसे ही कई प्रसिद्ध मंदिर है जो हिंदूओं की पहचान बताते है।

प्रसिद्ध हिंदू मंदिर

Image Source: freepik

पाकिस्तान के बलूचिस्तान के हिंगोल नेशनल पार्क के पास स्थित है जो 51 शक्तिपीठों में से एक है।माता का सिर यहाँ गिरा था।

हिंगलाज माता मंदिर

Image Source:Freepik

 मुल्तान में स्थित यह मंदिर भगवान विष्णु के नृसिंह अवतार को समर्पित है यहाँ हिरण्यकश्यप का वध भगवान नृसिंह ने किया था।

नृसिंह या प्रहलादपुरी मंदिर

Image Source: Freepik

 यह मंदिर सैदपुर में स्थित है यह प्राचीन राम मंदिर राजा मानसिंह ने 1580 में बनवाया था।

राम मंदिर

Image Source: Freepik

कराची में स्थित यह मंदिर हनुमानजी के पंचमुखी रूप को समर्पित है, मूर्ति लगभग 1500 साल पुरानी बताई जाती है।

 पंचमुखी हनुमान मंदिर

Image Source: Freepik

पेशावर में स्थित गोरखनाथ मंदिर 1947 के बाद बंद हो गया था जहां पर 2011 में इसे दोबारा खोला गया।

गोरखनाथ मंदिर 

Image Source: Instagram

थारपारकर जिले में स्थित यह मंदिर हिन्दू और जैन धर्म की साझा विरासत का प्रतीक है।

गौरी मंदिर

Image Source: Instagram

 कराची में स्थित समुद्र देवता वरुण को समर्पित यह मंदिर 1000 साल से भी अधिक पुराना है इसे 2007 में फिर से चालू करवाया।

वरुण देव मंदिर

Image Source: Instagram

कराची में स्थित यह स्वामीनारायण मंदिर लगभग 165 साल पुराना है।

स्वामीनारायण मंदिर

Image Source: Instagram

यह सिंध प्रांत के सुखुर में स्थित है और यहाँ हर साल भव्य भंडारा आयोजित होता है।

साधु बेला मंदिर 

Image Source: Instagram

सियालकोट में स्थित इस मंदिर में भगवान विष्णु जगन्नाथ रूप में पूजे जाते हैं

जगन्नाथ मंदिर 

Image Source: Instagram

कराची में स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर लगभग 200 साल पुराना है. यहाँ देवी लक्ष्मी और भगवान विष्णु दोनों की मूर्तियाँ स्थापित हैं।

श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर

Image Source: Instagram