इस मेले में महिलाओं के हाथों लाठी से पिटने आते हैं शादी को इच्छुक कुंवारे
राजस्थान की सांस्कृतिक राजधानी कहे जाने वाले जोधपुर में एक अनोखा मेला लगता है।
Photo: Social Media
इस मेले में कुंवारे युवक बेंत यानी लठ्ठ से मार खाने के लिए आते हैं।
Photo: Social Media
दरअसल यह मान्यता है कि इस मेले में जिसे महिलाएं लठ्ठ मार देती है, उसकी जल्दी शादी हो जाती है।
Photo: Social Media
मेले में पूरे शहर के कुंवारे बेंत खाने को आतुर रहते है, मार खाने के बाद उन्हें उम्मीद रहती है कि बस अब जीवन संगिनी मिल जाएंगी।
Photo: Social Media
यही कारण है कि इस बेंत के मार को यहां प्रसाद समझा जाता है।
Photo: Social Media
प्राचीन काल से चले आ रहे इस मेले की खासियत यह है कि इसमें भाभी अपने देवर और अन्य कुंवारों को प्यार से छड़ी से मारती है।
Photo: Social Media
इस मेले के दौरान महिलाएं रात भर हाथों में छड़ी लेकर शहर की सड़कों पर नजर आती हैं और जैसे ही कोई पुरुष दिखता है उसकी पिटाई कर देती हैं।
Photo: Social Media
जोधपुर में सदियों से धींगा गवर की पूजा की जाती है। इस दौरान गंवर माता को अलग-अलग बस्तियों में बैठाया जाता है।
Photo: Social Media
गवर पूजा के 16वें दिन महिलाएं पूरी रात जागकर भजन-कीर्तन करती हैं।
Photo: Social Media
Watch More Story