हेडफोन या इयरफोन का ज्यादा इस्तेमाल बना सकता है बहरा, जानिए आपके लिए क्या है बेहतर?
लंबे समय तक ईयरफोन या हेडफोन का इस्तेमाल करना कानों के लिए बेहद खतरनाक होता है।
Photo: Freepik
ज्यादा वॉल्यूम पर घंटों इयरफोन या हेडफोन लगाने से लोगों के सुनने की क्षमता भी कम हो सकती है।
Photo: Freepik
इयरफोन कितना नुकसान पहुंचाएगा यह इस बात पर निर्भर करता है कि आप इसे कितनी देर तक और कितनी तेज आवाज में लगातार इस्तेमाल करते हैं।
Photo: Freepik
लंबे समय तक और तेज आवाज में इयरफोन का इस्तेमाल करने से कान के पर्दे पर अधिक दबाव पड़ता है। जिससे कान का परदा क्षतिग्रस्त हो जाता है।
Photo: Freepik
इयरफोन हो या हेडफोन दोनों ही हमारे कानों को नुकसान पहुंचाते हैं।
Photo: Freepik
मगर जब बात आती है दोनों में से किसी एक को चुनने की, तो हमें हेडफोन का चयन करना चाहिए।
Photo: Freepik
हेडफोन, इयरफोन से इसलिए बेहतर है, क्योंकि ये इयरफोन की तरह केनाल के अंदर नहीं जाते, बल्कि बाहर की तरफ से कान को ढकते हैं।
Photo: Freepik
इयरफोन केनाल के अंदर डालते हैं, जिससे कान में मौजूद वैक्स का गहराई में उतरकर कानों में ब्लॉकेज का खतरा रहता है।
Photo: Freepik
इयरफोन के लगातार और लंबे समय तक इस्तेमाल से नॉइस इंड्यूस्ड हियरिंग लॉस (NIHL) का खतरा बढ़ जाता है।
Photo: Freepik
अगर आप मीटिंग, लेक्चर या म्यूजिक के लिए लंबे समय तक इयरफोन का उपयोग करते हैं, तो हेडफोन लगाना बेहतर है।
Photo: Freepik
Watch More Story