28 मई को CSK और GT के बीच IPL फाइनल मैच खेला जाने वाला है।

28 मई को CSK और GT के बीच IPL फाइनल मैच खेला जाने वाला है।

आईपीएल 16 का ख़िताब जीतने वाली टीम पर पैसों की बारिश होगी। 

इतना ही नहीं हारने वाली टीम को भी करोड़ों रुपए मिलेंगे। आइए जानते है किसकी जेब होगी भारी

विनर टीम- 20 करोड़ रुपये

उपविजेता टीम- 13 करोड़ रुपये

तीसरी रैंक वाली टीम (मुंबई इंडियंस) - 7 करोड़ रुपये

चौथी रैंक वाली टीम (लखनऊ सुपरजाइंट्स) - 6.5 करोड़ रुपये

इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट - 20 लाख रुपये

सुपर स्ट्राइकर ऑफ द सीजन- 15 लाख रुपये

ऑरेंज कैप- 15 लाख रुपये, पर्पल कैप- 15 लाख रुपये

मोस्ट वैल्युएबल प्लेयर ऑफ द सीजन- 12 लाख रुपये

सर्वाधिक छक्के मारने का रिकॉर्ड - 12 लाख रुपये

गेम चेंजर ऑफ द सीजन - 12 लाख रुपये