By - Deepika Pal Image Source: Social Media
वैलेंटाइन वीक में चौथा दिन टेडी डे के नाम से फेमस है। इस दिन कपल एक-दूसरे को टेडी गिफ्ट करते है।
प्यार का प्रतीक कहा जाता है इसलिए आप अपने पार्टनर को ही गिफ्ट करें।
अगर आप किसी को दिल से अपनाते है तो यह टेडी बेस्ट रहेगा गिफ्ट देने के लिए। यह अपनापन को दर्शाते है।
यह टेडी समझदारी का संकेत देता है उस व्यक्ति को देना चाहिए जो आपको मुश्किल वक्त में साथ देता है हिम्मत देता है।
यह उम्मीद और खुशियों का प्रतीक होता है यह टेडी ऐसे व्यक्ति को दे सकते है जो आपकी खुशियों का ख्याल रखता है औऱ आप भी।
इस रंग का टेडी बियर नई शुरुआत का संकेत देता है यानि आपको अपना कोई इस रंग का टेडी देता है तो समझ लीजिए आपके साथ जिंदगी जीना चाहता है।
ये रंग शांति और मासूमियत का प्रतीक होता है यह टेडी गिफ्ट में मिले तो समझिए आपको शांत स्वभाव का समझते है।
यह रंग सनशाइन और खुशियों का प्रतीक माना जाता है यह टेडी गिफ्ट में मिले तो समझें कि, शख्स आपके जीवन में खुशियां लाने के लिए आए है।
यह निगेटिव संकेत देता है अगर कोई आपको यह टेडी गिफ्ट करें तो समझिए वह आपको बिल्कुल पसंद नहीं करता है।