कान्स फिल्म फेस्टिवल 2023 में ईशा गुप्ता के स्टनिंग अंदाज ने गिराई बिजलियां

ईशा गुप्ता ने कान्स फिल्म फेस्टिवल 2023 की ओपनिंग सेरेमनी में हिस्सा लिया था और रेड कार्पेट पर वॉक करने वाली पहली सेलिब्रिटी थी।

Caption: Instagram

ईशा गुप्ता रेड कारपेट पर थाई हाई स्लिट गाउन में काफी बोल्ड अंदाज में नजर आईं।

Caption: Instagram

इस थाई-हाई स्लिट कट गाउन के साथ नेकलाइन पर काफी खूबसूरत तरीके से नेट का काम किया गया है।

Caption: Instagram

काफी सटल और सोबर कलर की आउटफिट में एक्ट्रेस का लुक काफी बोल्ड और स्टाइलिश नजर आ रहा है।

Caption: Instagram

सिंपल कलर के आउटफिट में न्यूड मेकअप उनकी खूबसूरती को काफी निखार रहा है।

Caption: Instagram

बालों के लिए क्लासी अंदाज में लूज मेसी बन के साथ फ्रंट हेयर स्टाइल में फ्लिक्स चेहरे को काफी खूबसूरत लुक दे रहा है।

Caption: Instagram

ईशा की किलर स्माइल ने सभी का दिल जीत लिया।

Caption: Instagram

एक्ट्रेस ने सोबर लुक के हिसाब से स्टोन और पर्ल वर्क की इयररिंग कैरी की है। साथ हाथों की उंगलियों में रिंग के लिए काफी हैवी डिजाइन को चुना है।

Caption: Instagram

वहीं एक्ट्रेस के इस क्लासी लुक के साथ प्लेन हील्स स्टाइल कैरी किया है। जो उनके लुक को पूरी तरह से कंप्लीट कर रहा है।

Caption: Instagram

ईशा गुप्ता की Cannes Film Festival 2023 की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।

Caption: Instagram