सब्सक्रिप्शन सर्विस के बाद अब X से ऐसे कमाएंगे Elon Musk, जानिए क्या है प्लान?
सब्सक्रिप्शन सर्विस के बाद एलन मस्क अब नए तरीके से पैसा कमाने की तैयारी में हैं।
Photo: istock
अब मस्क ट्विटर पर निष्क्रिय यूजरनेम बेचने जा रहे हैं।
Photo: istock
एक रिपोर्ट के मुताबिक मस्क ने इस दिशा में काम करना शुरू कर दिया है।
Photo: istock
अब एलन मस्क 1 अरब से अधिक सक्रिय यूजर्स को फ्री करने के बारे में सोच रहे हैं, जिस पर काम शुरू हो चुका है।
Photo: istock
रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी एक डेडिकेटेड हैंडल पर काम कर रही है, जो निष्क्रिय यूजरनेम बेचने के लिए होगा।
Photo: istock
रिपोर्ट में यह कहा गया है कि मस्क खरीदारों से 50,000 डॉलर यानी 41 लाख रुपये की फीस ले रहे हैं।
Photo: istock
रिपोर्ट की मानें तो कंपनी ने हाल ही में अपनी हैंडलिंग गाइडलाइंस, प्रोसेस और फीस में कुछ बदलाव किए हैं।
Photo: istock
ट्विटर को खरीदने के बाद एलन मस्क ने संकेत दिया था कि वह Inactive यूजरनेम को फ्री कर देंगे।
Photo: istock
मस्क के इस पोस्ट पर रिप्लाई करते हुए एक यूजर ने मस्क को Handle Marketplace नाम का एक यूजरनेम सुझाया।
Photo: istock
जहां लोग एक-दूसरे को अपना अकाउंट बेच सकते हैं, यूजर ने मस्क को फीस रखने की सलाह भी दी थी।
Photo: istock
फिलहाल कंपनी इस योजना पर काम कर रही है या नहीं, यह जानकारी नहीं मिल पाई है।
Photo: istock
लेकिन फोर्ब्स को मिले ईमेल से यह पुष्टि हो गई है कि कंपनी ने इन एक्टिव यूजरनेम की बिक्री शुरू कर दी है।
Photo: istock
Watch More Story
Photo: istock