By - Vidhi Sharma
Image Source: ANI
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए 20 नवंबर को एक ही चरण में मतदान संपन्न हुआ। राज्य में कुल 288 सीटों के लिए मतदान किया गया।
इस साल मतदाता सूची में गड़बड़ी होने से चुनाव आयोग की कार्य प्रणाली पर कई सवाल उठाए जा रहे हैं।
इस दौरान मतदाता सूची में नाम न होने की वजह से कई मतदाता वोट नहीं कर पाए।
मतदाता सूची में कुछ ऐसे लोगों का नाम अब भी है जिनकी मृत्यु हो चुकी है, जबकि जो लोग जिंदा हैं उनमें से कईयों के नाम सूची में नहीं हैं।
अपने मताधिकार का प्रयोग करने का उचित अवसर न मिलने से कई वोटरों ने निराशा जताई है।
राज्य के कई इलाकों में EVM मशीन में खराबी आने से मतदाताओं को मतदान करने में परेशानी का सामना करना पड़ा।
कई इलाकों में मतदाताओं के नाम पर पहले से ही मतदान किया जा चुका था, जिससे असली मतदाता मतदान नहीं कर पाए।
इस साल के विधानसभा चुनाव के मतदान प्रक्रिया के दौरान चुनाव प्रणाली कहीं न कहीं लापरवाही करती नजर आई है।