जहरीली हवाओं से बचने के लिए खाएं ये सुपरफूड्स, इम्यूनिटी रहेगी मजबूत

टमाटर में पाया जाने वाला लाइकोपीन नामक एंटीऑक्सीडेंट हमारे श्वसन तंत्र को हवा में मौजूद धूल के कणों से बचाता है।

Photo: istock

कई अध्ययनों के अनुसार, आंवला खाने से लिवर पर धूल के कणों का बुरा असर खत्म हो जाता है।

Photo: istock

एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर हल्दी को गुड़ और घी के साथ मिलाकर खाने से हवा में मौजूद जहरीले धूल कणों से फेफड़ों की रक्षा होती है।

Photo: istock

तुलसी का पौधा हवा में मौजूद धूल के कणों को सोखकर हवा को शुद्ध करता है और फेफड़ों को वायु प्रदूषण के बुरे प्रभाव से बचाता है।

Photo: istock

विटामिन सी से भरपूर संतरा, अमरूद, कीवी, अंगूर, नींबू जैसे खट्टे फलों का नियमित सेवन प्रदूषण के प्रभाव को खत्म करता है।

Photo: istock

स्वास्थ्य विशेषज्ञों के मुताबिक, गुड़ का सेवन अस्थमा, ब्रोंकाइटिस जैसी सांस संबंधी कई समस्याओं में बेहद कारगर है।

Photo: istock

प्रदूषण के दुष्प्रभाव को कम करने के लिए एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर ग्रीन टी का सेवन कर सकते हैं।

Photo: istock

रोजाना अखरोट खाने से आप सांस संबंधी कई बीमारियों से बच सकते हैं।

Photo: istock

चुकंदर में मौजूद मैग्नीशियम, पोटेशियम और विटामिन सी फेफड़ों के स्वास्थ्य के लिए आवश्यक हैं।

Photo: istock

लहसुन में मौजूद एलिसिन हमें अस्थमा और ब्रोंकाइटिस जैसी सांस संबंधी बीमारियों से बचाता है।

Photo: istock

Disclaimer: यहां दी गई सलाह और सुझाव केवल सामान्य सूचना उद्देश्यों के लिए हैं। किसी भी उपाय को अपनाने से पहले हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।

Photo: istock

Photo: istock