गुस्से पर काबू पाने के लिए खाएं ये फूड्स
गुस्सा में लोग अक्सर अनहेल्दी फूड्स जैसे बेकिंग फूड्स, मीठी चीजें, चॉकलेट, स्नैक्स और ऑइली चीजें खाना शुरू कर देते हैं।
Photo: istock
वहीं अगर आप इनकी जगह कुछ हेल्दी फूड्स खाते हैं तो ये गुस्से पर काबू पाने में आपकी मदद कर सकते हैं।
Photo: istock
संतरे में मौजूद कुछ एंटीऑक्सीडेंट जैसे विटामिन सी, फाइबर और कैरोटीनॉयड डोपामाइन को बढ़ाकर मूड स्विंग को कंट्रोल करते हैं।
Photo: istock
संतरे का सेवन आपको गुस्से को कम करने में मदद कर सकता है।
Photo: istock
एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर पत्तेदार हरी सब्जियां आपके मूड स्विंग को शांत करती हैं।
Photo: istock
हरी सब्जियों के पोषक तत्व मानसिक आराम देने के साथ क्रेविंग को कम करने में भी सहायक होते हैं।
Photo: istock
शरीर में मौजूद ओमेगा-3 फैटी एसिड मूड स्विंग और एंगर कंट्रोल करने में मदद कर सकता है।
Photo: istock
गुस्से से लड़ने में मदद के लिए अलसी, चिया बीज और अखरोट में पाए जाने वाले ओमेगा-3 फैटी एसिड का सेवन बढ़ता है।
Photo: istock
कच्चे नारियल का सेवन अनहेल्दी क्रेविंग को कम करने में सहायक होता है।
Photo: istock
नारियल का मैग्नीशियम नींद को बढ़ावा देने के साथ गुस्से को शांत करता है।
Photo: istock
विटामिन डी के सेवन से गुस्सा कम करने में मदद मिल सकती है।
Photo: istock
इसके लिए आप फैटी फिश, अंडे की जर्दी और मशरूम जैसी चीजें खा सकते हैं।
Photo: istock
Watch More Story