By: Deepika Pal
NavBharat Live Desk
27 अगस्त से 10 दिनों के गणेशोत्सव की शुरुआत होने वाली है। इस उत्सव में व्रत के दौरान कुछ खास प्रकार के फल खा सकते है।
All Source:Freepik
गणेश चतुर्थी के व्रत में आप एक सेब का सेवन कर सकते है। आपको एनर्जी मिलती है।
अगर गणेश चतुर्थी का व्रत कर रहे हैं तो काम के बीच या सुबह को एक या फिर दो केले का सेवन कर लें।
विटामिन सी और पानी से भरपूर संतरा बॉडी को हाइड्रेट भी रखता है और एनर्जी भी देता है।
फ्रूट्स के अलावा आप खजूर का सेवन कर सकते हैं। यह आपको व्रत के दौरान काफी एनर्जी देता है।
भगवान गणेश का मनपसंद फल अमरूद है जिसे खाने से इम्युनिटी स्ट्रॉन्ग रहती है।