बारिश से आ रही है घर में सीलन की बदबू? ऐसे करें दूर

29 June 2025

By: Preeti Sharma

NavBharat Live Desk

बारिश का मौसम आते ही घर में हर जगह सीलन की बदबू आने लगती है।

बारिश में सीलन

All Source: Freepik

घर से इस सीलन की बदबू को दूर करना चाहते हैं तो आसान उपाय अपना सकते हैं।

बदबू दूर करने के उपाय

पोछा लगाते समय पानी में बेकिंग सोडा और सिरका मिलाकर सफाई करें।

बेकिंग सोडा

सीलन की बदबू के लिए दीपक में कपूर और लौंग डालकर जला सकते हैं।

लौंग और कपूर जलाएं

नीम की पत्तियों को कपड़ों के बीच और घर पर इधर उधर रखने से भी बदबू चली जाएगी।

नीम की पत्तियां

सीलन की बदबू को दूर रखने के लिए किचन और बाथरूम को साफ रखें।

किचन की सफाई

रूम फ्रेशनर का भी इस्तेमाल करने से घर में सीलन की बदबू नहीं आएगी।

रूम फ्रेशनर

विनेगर और पानी को बराबर मात्रा में मिलाकर घर के कोनों में स्प्रे कर सकते हैं।

विनेगर पानी स्प्रे करें