घर पर इस तरह से हटाएं: दोमुंहे बाल

23 May 2025

By: Simran Singh

NavBharat Live Desk

दोमुंहे बाल बालों की खूबसूरती को बिगाड़ते हैं और इनके कारण बाल रूखे और बेजान लगने लगते हैं। 

दोमुंहे बाल

Image Source: Freepik

हर 6 से 8 हफ्ते में बालों के सिरों को ट्रिम करें। इससे स्प्लिट एंड्स बनने से पहले ही खत्म हो जाते हैं।

बालों की ट्रिमिंग करें

Image Source: Freepik

नारियल, बादाम या ऑलिव ऑयल से सप्ताह में दो बार स्कैल्प और बालों की मसाज करें। इससे बालों में नमी बनी रहती है।

तेल से करें गहरी मालिश

Image Source: Freepik

अंडा + दही + शहद मिलाकर मास्क बनाएं और हफ्ते में एक बार बालों पर लगाएं। यह बालों को मजबूती देता है और दोमुंहे बालों की समस्या घटती है।

DIY हेयर मास्क लगाएं

Image Source: Freepik

गर्म पानी बालों को रूखा बनाता है जिससे स्प्लिट एंड्स बढ़ते हैं। हमेशा गुनगुने या ठंडे पानी से ही बाल धोएं।

गर्म पानी से बाल धोना

Image Source: Freepik

स्ट्रेटनर, कर्लर और हेयर ड्रायर का अधिक इस्तेमाल दोमुंहे बालों का मुख्य कारण होता है। जब तक जरूरी न हो, हीट टूल्स से बचें।

हीट स्टाइलिंग कम करें

Image Source: Freepik

कॉटन तकिये बालों की नमी खींचते हैं, जिससे बाल टूटते हैं। सिल्क पिलो केस बालों की घर्षण कम करता है।

सिल्क सैटिन पिलो कवर

Image Source: Freepik

सल्फेट और पैराबेन फ्री शैम्पू व कंडीशनर का इस्तेमाल करें। केमिकल्स बालों को नुकसान पहुंचाते हैं।

रासायनिक उत्पादों 

Image Source: Freepik

बालों की हेल्थ के लिए प्रोटीन, बायोटिन, विटामिन E और आयरन से भरपूर आहार लें।

अच्छी डाइट लें

Image Source: Freepik