दांतों की देखभाल करने का आसान तरीके

23 Sep 2025

By: Preeti Sharma

NavBharat Live Desk

दांतों का रंग और उनकी स्थिति हमारे स्वास्थ्य के बारे में बहुत कुछ बताती है।

दांतों का हाल

All Source: Freepik

पीले दांत कमजोर इनेमल का संकेत है जबकि दांतों का दर्द सिर या कान पर प्रभाव डालता है।

कमजोर दांत

दांतों की देखभाल न करने से कैविटी, मसूड़ों में सूजन, पायरिया आदि हो सकता है।

समस्याएं

दांतों स्वस्थ रखने के लिए दो बार ब्रश करना अच्छा माना जाता है।

दो बार ब्रश

सेंधा नमक और सरसों तेल से मसूड़ों की मालिश करना दांतों के लिए अच्छा होता है।

मसूड़ों मजबूत

नीम के दातुन का उपयोग और गर्म पानी में नमक डालकर कुल्ला फायदेमंद होता है।

दातुन

इसके अलावा कैल्शियम और विटामिन डी के सेवन से दांतों को मजबूती मिलती है।

क्या खाएं

तंबाकू और अधिक मीठे खाद्य पदार्थों से दांतों को नुकसान पहुंचता है।

तंबाकू

नवरात्रि व्रत में भूलकर भी न खाएं ये सब्जियां