इटली की दोपहिया कंपनी डुकाटी ने भारत में अपनी टूरिंग बाइक Ducati Monster SP का अपडेटेड वर्जन लॉन्च किया है।
Source - Ducati.com
इस नई बाइक का लुक स्टैंडर्ड मॉडल जैसा ही होगा, लेकिन कुछ कॉस्मैटिक बदलावों के चलते इसकी ऊंचाई ज्यादा होगी। बाइक में BS6-II मानकों के साथ 973 CC इंजन के साथ-साथ 4.3-इंच TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी है।
Source - Ducati.com
इस नई बाइक के लुक्स की बात करें तो यह मौजूदा स्टैंडर्ड मॉन्स्टर बाइक जैसी ही दिखती है। लेकिन इस बाइक का वजन पिछली बाइक के मुकाबले थोड़ा कम है।
Source - Ducati.com
इसके अलावा इसमें मस्कुलर फ्यूल टैंक, अपसाइड डुअल एग्जॉस्ट सिस्टम, सर्कुलर हेडलाइट्स, स्टेप-अप सीट्स शामिल हैं।
Source - Ducati.com
बाइक में एलईडी लाइटिंग सेटअप, ब्लूटूथ सपोर्टेड 4.3 इंच टीएफटी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के अलावा 17 इंच अलॉय व्हील दिए गए हैं।
Source - Ducati.com
नई बाइक शक्तिशाली 937 सीसी टेस्टास्ट्राटा एल-ट्विन इंजन द्वारा संचालित है, जो 9,250rpm पर 109hp की अधिकतम शक्ति और 6,500rpm पर 93Nm का पीक टॉर्क उत्पन्न करता है।
Source - Ducati.com
इस बाइक को 6-स्पीड गियरबॉक्स ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है। डुकाटी की नई बाइक का वजन 186 किलोग्राम है और इसकी टॉप स्पीड 205 किमी/घंटा है। यह बाइक 18.8 किमी/लीटर का माइलेज देने में सक्षम है।
Source - Ducati.com
राइडर की बेहतर सुरक्षा के लिए यह बाइक आगे और पीछे दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक से लैस है।
Source - Ducati.com
घरेलू बाजार में कंपनी ने नई Ducati Monster SP को 15.95 लाख रुपये की कीमत पर लॉन्च किया है। डुकाटी की इस बाइक का मुकाबला कावासाकी जेडएस 900 और ट्रायम्फ स्ट्रीट ट्रिपल आरएस जैसी स्पोर्ट्स बाइक्स से होगा।