By - Simran Singh

Image Source: Freepik

खास व्रत

करवा चौथ का व्रत सुहागिन महिलाओं के लिए खास होता है, जो पति की लंबी उम्र के लिए रखते हैं।

करवा चौथ के पर दान शुभ होता है, लेकिन कुछ चीजें दान नहीं करनी चाहिए।

न करें ये दान

नमक को दान करना अशुभ है और इससे पति-पत्नी में कलह होते है।

कलह

तेल का दान आर्थिक को कमजोर करता है। कभी भी तिल का तेल दान न करें।

अर्थिक स्थिति कमजोर

दही का दान घर में क्लेश लाता है और पुराने या फटे हुए कपड़े दान करने से घर में दरिद्रता आती है।

घर में क्लेश

लोहे की वस्तुएं दान करने से स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं और कंघी दान करने से रिश्ते में खटास आती है।

रिश्ते में खटास

इन चीजों के दान से सुहागिन महिलाएं के अखण्ड सौभाग्य की प्राप्ति के मार्ग में बाधाएं आती हैं।

जीवन में बाधा

धनतेरस पर ये 3 चीजें लेने से लक्ष्मी बरसाएंगी कृपा