By: Simran Singh
NavBharat Live Desk
यह फूल श्रीलंका में पाया जाता है और बहुत ही कम समय के लिए खिलता है।
All Source: Freepik
कदुपुल फूल केवल आधी रात के समय खिलता है और सूरज उगने से पहले मुरझा जाता है।
इसमें बेहद अनोखी और आकर्षक खुशबू होती है जिसको हर कोई पसंद करता है।
इसकी पंखुड़ियाँ बहुत नाज़ुक होती हैं, इसलिए इसे तोड़कर बाजार में बेचना लगभग असंभव है।
इसे बौद्ध धर्म में पवित्र माना जाता है और यह शांति व सौंदर्य का प्रतीक है।
कदुपुल फूल की कीमत अनमोल मानी जाती है। इसे खरीदा-बेचा नहीं जा सकता, इसलिए अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कोई तय कीमत नहीं है।
फूलों की नीलामी में इसे दुनिया का सबसे महंगा फूल माना जाता है क्योंकि इसका जीवनकाल बेहद छोटा है और यह दुर्लभ है।