गुरुवार का दिन भगवान श्रीहरि विष्णु का दिन माना जाता है।
जिस शख्स का गुरु मजबूत हो उस व्यक्ति को जीवन में खूब सफलता मिलती है।
लेकिन अगर यही गुरु कमजोर हो तो को हर तरक्की की राह में दिक्कत आने लगती है।
इन मुसीबतों का कोई हल निकालना हो तो गुरुवार के दिन इन खास उपायों से आपकी सारी समस्या हो जाएगी दूर
सबसे पहले गुरुवार के दिन सुबह स्नान करने के बाद भगवान बृहस्पति की पूजा अर्चना करें।
उसके बाद तुलसी की बनी हुई एक माला लेकर भगवान बृहस्पति को खुश करने के लिए ओम बृं बृहस्पते नमः मंत्र का जाप करें।
बृहस्पति देव की पूजा के दौरान फल में केले का भोग लगाना चाहिए। लेकिन इस बात का ध्यान रखें की भोग लगाये गए केले को आप न खायें।
इसके अलावा फुल चढ़ाएं जो पीले रंग का हो साथ ही उन्हें दाल,चना के साथ गुड़ भी चढ़ाएं।
गुरुवार के दिन ध्यान रहे की आप अपने दाढ़ी, बाल, नाखून आदि नहीं काटे।
गुरुवार के दिन अगर पति के पत्नी एक साथ व्रत रखें तो दोनों के बीच कोई समस्या नहीं होगी इससे आप दोनों के जीवन में सुख और सौभाग्य बढ़ेगा।
गुरुवार के दिन बताए गए इन कुछ खास उपायों से आपकी सारी समस्या दूर हो जाएगी।