शुक्रवार का दिन मां लक्ष्मी को समर्पित है
मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त करने के लिए शुक्रवार का व्रत रखना बेहद कारगर उपाय है
पढ़े इस दिन शुक्र देव का खास मंत्र
“ॐ शुं शुक्राय नम:” या “ॐ हिमकुन्दमृणालाभं दैत्यानां परमं गुरुम् सर्वशास्त्रप्रवक्तारं भार्गवं प्रणमाम्यहं” का जप करें
इससे घर में सुख-समृद्धि आ जाएगी
माता लक्ष्मी कभी भी गंदगी में वास नहीं करते , इसलिए वातावरण शुद्ध और साफ रखें ताकि उनकी कृपा आप पर हो
शुक्रवार के दिन सफेद रंग के वस्त्र पहन कर ही पूजा पाठ करें
व्रत रखने के साथ ही इस दिन शुक्र ग्रह से संबंधित चीजों का दान करना भी शुभ रहता है
इसके अलावा शुक्रवार के दिन चींटियों और गाय को आटा खिलाने से शुक्र देव की कृपा होती है
भगवान विष्णु के बिना मां लक्ष्मी की पूजा अधूरी मानी जाती है, इसलिए शुक्रवार के दिन भगवान विष्णु और लक्ष्मी की साथ में पूजा करनी चाहिए
Read More Stories