पवन पुत्र हनुमान के जन्मोत्सव पर आज हम आपको कुछ ऐसे उपायों के बारे में बताने जा रहें हैं। जिससे आपके जीवन में चल रही कई समस्याओं से निजात मिलेगा। 

पैसे की तंगी

अगर आप आज के दिन 11 वट वृक्ष के पत्ते पल लाल चंदन से श्री राम नाम लिखें और उसकी माला बनाकर बजरंगबली को पहनाए तो इससे आपके जीवन में आई आर्थिक तंगी दूर हो सकती है।

संतान प्राप्ति

अगर आप आज के दिन गरीबों को लड्डू बांटे और घर में सुंदरकांड का पाठ करें तो मान्यता अनुसार संतान प्राप्ति से जुड़ी सारी परेशानियां दूर होती है। 

व्यापार में होगी वृद्धि

अगर आपके व्यापार में वृद्धि न होने से परेशान हैं तो हनुमान जन्मोत्सव के दिन संकट मोचन के समक्ष तेल का दीपक अर्पित करें और "ओम नमो हनुमते रुद्रावताराय सर्व सुहरणए नमः का पाठ करें।”

ग्रह क्लेश

अगर आपके परिवार में ग्रह क्लेश की समस्या है या फिर कोई बीमारियां हैं, तो हनुमान जन्मोत्सव के दिन बजरंगबली के कंधे पर सिंदूर का टीका लगाएं और उसे रोगी के मस्तक पर अर्पित करें।