मलाइका अरोड़ा की फिटनेस का राज है ये 5 योगासन

5 OCT2025

By: Preeti Sharma

NavBharat Live Desk

51 साल की मलाइका अरोड़ा इतनी फिट हैं कि 31 साल की एक्ट्रेस को फिटनेस में टक्कर दे सकती हैं।

मलाइका अरोड़ा

All Source: Instagram

एक्ट्रेस जिम में पसीना बहाने से लेकर शरीर को फ्लेक्सिबल बनाने के लिए योग का सहारा लेती हैं।

फिटनेस

कैट एंड काऊ पोज करती दिख रही हैं जिससे रीढ़ की हड्डी में रक्त संचार बढ़ता है।

कैट एंड काऊ

दूसरा आसन हिप स्ट्रेच है पैरों, कूल्हे और गर्भाशय के लिए अच्छा होता है।

हिप स्ट्रेच

पप्पी पोज योगासन सिर और कंधे में पैदा होने वाली जकड़न से छुटकारा दिलाता है।

उत्तान शीशोसन

पिजन फॉरवर्ड पोज या  कपोतासन है जो शरीर में लचीलापन बढ़ाकर रक्त संचार को सही करता है।

कपोतासन

भुजंगासन और फ्रॉग स्ट्रेच हड्डी कंधे की मांसपेशी और गर्दन के लिए लाभकारी है।

भुजंगासन

ये सभी योगासन डेली लाइफस्टाइल में अपनाने से शरीर में बहुत सारे बदलाव देखने को मिलेंगे।

फिटनेस सीक्रेट

जिम वेयर में अवनीत कौर जमकर फ्लॉन्ट किया कर्वी फिगर