थायराइड से छुटकारा पाने के लिए करें ये 4 योगासन

योग करने से हर व्यक्ति को शांति और आनंद मिलता है। योग व्यक्ति के व्यवहार, विचारों और दृष्टिकोणों में भी महत्वपूर्ण परिवर्तन लाता है।

Caption: Social Media

आजकल लोगों में हार्मोन से जुड़ी कई समस्याएं देखी जा रही हैं, जिनमें से एक थायराइड भी है।

Caption: Social Media

शरीर में थायराइड का स्तर बढ़ने या घटने से नुकसान हो सकता है। थायराइड से पीड़ित व्यक्ति का वजन अधिक या कम हो सकता है। ऐसे में योगासन से आप थायराइड कंट्रोल कर सकते हैं।

Caption: Social Media

थायराइड से पीड़ित लोगों को भ्रामरी प्राणायाम करना चाहिए। यह तनाव, चिंता, डिप्रेशन और बीपी से भी राहत दिलाता है।

Caption: Social Media

भ्रामरी प्राणायाम को हमिंग ब्रीथ के नाम से भी जाना जाता है। ऐसा करने से दिमाग शांत रहता है और शरीर में सकारात्मक ऊर्जा का अहसास होता है।

Caption: Social Media

हाइपोथायरायडिज्म या हाइपरथायरायडिज्म दोनों में ही उज्जायी प्राणायाम करना फायदेमंद साबित होता है। ऐसा करने से थायराइड से पीड़ित व्यक्ति को आराम मिलता है। उज्जायी प्राणायाम कम से कम 10 बार करना चाहिए।

Caption: Social Media

विपरीतकर्णी आसन थायराइड में लाभकारी सिद्ध होता है। विपरीतकर्णी आसन सुबह के समय पेट खाली करना चाहिए। यह आसन कमर दर्द और घुटनों के दर्द से भी राहत दिलाता है।

Caption: Social Media

सर्वांगासन से थायराइड को नियंत्रित किया जा सकता है। इस आसन से गर्दन और कंधे भी मजबूत होते हैं। सर्वांगासन से पाचन क्रिया भी बेहतर होती है।

Caption: Social Media