By - Simran Singh
Image Source: Freepik
रिपोर्ट के मुताबिक, नामीबिया की राजधानी विंडहोक में शौचालयों से निकलने वाले फ्लश के पानी को साफ किया जा रहा है।
इस रीसाइकिलिंग के जरिए नामीबिया करीब 350000 लोगों की प्यास बुझाने में सक्षम है
इस पानी को कुल 10 चरणों में फिल्टर किया जाता है
इसके बाद मिलने वाला पानी बेहद साफ और पीने योग्य होता है
पानी की कमी से जूझते हुए यह कदम उठाया गया
यह पानी स्थानीय निवासियों को उपलब्ध कराया जा रहा है और इसे पूरी तरह सुरक्षित माना जाता है
प्रत्यक्ष पीने योग्य पुन: उपयोग - इसमें डीपीआर तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहा है
नामीबिया में वर्ष 1960 से रीसाइकिल किए गए पानी को पीने की प्रथा है