By - Simran Singh
Image Source: Freepik
www.navbharatlive.com
आजकल ऑनलाइन धोखाधड़ी से जुड़ी घटनाएं बढ़ रही हैं।
धोखेबाज आपको फोन कॉल और एसएमएस के जरिए फंसाते हैं।
ठग डिजिटल गिरफ्तारी जैसे तमाम तरीके अपना रहे हैं।
सरकार ने कुछ नंबरों से आने वाली कॉल न उठाने की सलाह दी है।
DOT ने कहा कि +77, +89, +85, +86, +84 से आने वाली कॉल न उठाएं, उठाने से पहले रुकें और सोचें।
अगर आपके पास इन नंबरों से कॉल आए तो संचार साथी की आधिकारिक वेबसाइट पर चक्षु की मदद से इसकी रिपोर्ट करें और ऐसे नंबरों को तुरंत ब्लॉक करें।
आप ऑनलाइन धोखाधड़ी का शिकार हो सकते हैं और अपनी मेहनत की कमाई भी गंवा सकते हैं।
उपयोगकर्ता इस पोर्टल के जरिए अपने फोन पर आने वाली धोखाधड़ी वाली कॉल की रिपोर्ट कर सकते हैं।
रिपोर्ट करने के बाद, सरकार उस नंबर को ब्लैकलिस्ट कर देती है।