गांव में बैंक या खाता नहीं है तो घबराएं मत, ऐसे बदले 2000 का नोट

Source - Social Media

Source - Social Media

RBI ने 2000 रुपये के नोटों को चलन से वापस लेने की घोषणा की है। इसके साथ ही RBI ने बैंकों को 2000 रुपए के नोट जारी नहीं करने का निर्देश दिया है।

Source - Social Media

इसके अलावा 23 मई से 2000 रुपये के नोट वापस लेने का भी आदेश दिया गया है। 2000 रुपये के नोट 30 सितंबर 2023 तक किसी भी बैंक शाखा में बदले जा सकते हैं।

Source - Social Media

एक तरफ गावों में बैंक बहुत दूरी पर होते है तो उनकी जगह आप अपने नजदीकी बिज़नेस कोरेस्पोंडेंट सेंटर में जाकर अपना नोट बदल सकते है।

Source - Social Media

साल 2006 में RBI ने बिजनेस कॉरेस्पॉन्डेंट या बिजनेस फैसिलिटेटर्स जैसे नॉन बैंक इंटरमीडियरीज इस्तेमाल की मंजूरी दी थी। बिजनेस कॉरेस्पॉन्डेंट एक बैंक की तरह की काम करते हैं।

Source - Social Media

ये ग्रामीणों को बैंक अकाउंट खोलने में मदद करते हैं और पैसे के लेनदेन में भी करते हैं। इस सेंटर की खास बात ये है कि आप गांवों में रहते हैं और आपके पास 2000 रुपये के नोट हैं, तो इसे आप बिना बैंक गए भी बदल करवा सकते हैं।

Source - Social Media

जिनके पास बैंक खाता नहीं है वे 2000 रुपए के नोट कैसे बदलवाएंगे?

Source - Social Media

RBI ने इसके लिए प्रावधान भी किया है और अपने फैसले में साफ तौर पर लिखा है कि जिनका बैंक खाता नहीं है वे भी बैंक जाकर एक बार में 2000 रुपये तक के 2000 के नोट बदलवा सकते हैं।

Source - Social Media

RBI ने 2000 रुपए के नोट बदलने को लेकर एक AFQ जारी किया है, जिसमें बेहद अहम जानकारियां हैं। 23 मई से 2000 रुपए के नोट को किसी भी बैंक में बदला या जमा किया जा सकेगा।

Source - Social Media

एक बार में 20,000 का विनिमय या बैंक में जमा किया जा सकता है। आरबीआई की 19 शाखाओं में भी नोट बदले जा सकते हैं।

Source - Social Media

इसका मतलब है कि आरबीआई और अन्य सभी बैंकों के बीच नोटों का आदान-प्रदान किया जा सकता है। कुल राशि एक बार में 20,000 रुपये से अधिक नहीं हो सकती है।

Source - Social Media

2016 की नोटबंदी के बाद जैसे ही 500 रुपये और 1000 रुपये के नोटों को चलन से हटा लिया गया, इन 2000 रुपये के नोटों को तुरंत लोगों को लेनदेन के लिए पेश किया गया।

Source - Social Media

हालांकि, आरबीआई ने स्पष्ट किया है कि 2,000 रुपये के नोटों को चलन से वापस ले लिया गया है क्योंकि पर्याप्त संख्या में अन्य नोट चलन में आ गए हैं।